जिलाधिकारी ने जनपद उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग बंधुओं के साथ बैठक कर जानी उनकी समस्यायें

Share

ललितपुर। शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से प्रदेश के पिछड़े जिलों में सुमार ललितपुर में जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी शिक्षा के साथ-साथ अब रोजगार को भी बढ़ावा दे रहै हैं, जिसके लिए वे शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना एवं सीएम युवा उद्यमी योजना से युवा पीढ़ि को जोड़ रहे हैं। जिलाधिकारी स्वयं बैंकों में जाकर योजनाओं के आवेदनों की समीक्षा कर रहे हैं और त्वरित गति से आवेदनों का निस्तारण कराकर युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उनका कहना है कि जिले में किसी भी उद्यमी को रोजगार करने में समस्या न होने पाए, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी समय से उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठकें आयोजित कराते रहें।
इसी के क्रम में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक कर पी0एम0 विश्वकर्मा योजना में ग्रामीण स्तर पर एवं शहरी स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये डी0पी0आर0ओ0 एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होंने नये औद्योगिक आस्थान बीघाखेत की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए यू0पी0एस0आई0सी0 के अवर अभियन्ता को कार्य में तीव्रता लाने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त चिन्हित नये औद्योगिक आस्थानों के सीमांकन के लिए भी निर्देशित किया गया।
लखनपुरा में स्थापित इकाईयों को विधुत आपूर्ति में आ रही समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया। चंदेरा औद्योगिक आस्थान में स्वतत्रं विधुत फीडर के निर्माण के लिये भूमि का चिन्हांकन के कार्य के लिए उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित किया गया। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में पानी की निकासी एवं गेट निर्माण के प्राप्त आंगणन को निदेशालय प्रेषित किया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद स्थापित इकाईयों को पंजीकरण कारखाना अधिनियम-1948 एवं भूगर्भ जल अधिनियम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया। मिनी औद्योगिक आस्थान तालबेहट में एक हैण्डपम्प एवं एक हाईमास्क लाईट का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय के ’क्रिटिकल गैप फण्ड‘ से स्वीकृत कर दिया गया है। बैठक के अन्त में उद्यमी ऐसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी  को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विधुत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खनन अधिकारी, भूगर्भ जल विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, प्रधानाचार्य राजकी आईटीआई, सहायक आयुक्त खाद्य, वाटमाप अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण,  राकेश राजपाल (जिला समन्वय एनएसडीसी), एवं  कमलेश सर्राफ,  मुकेश जैन एवं अन्य सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *