पूर्व सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने पूर्व सांसद स्व0 आनन्द सिंह के आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Share

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के गोडा जिले के मनकापुर कोट राजघराने के राजा गोंडा के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह के पूज्य पिता पूर्व सांसद स्व०आनंद सिंह के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को ढांढस बंधाया।उन्होंने मनकापुर राजा आनंद सिंह की पत्नी से भी मुलाकात किया।श्रद्धांजलि देने के बाद जनप्रतिनिधियों और स्वर्गीय आनंद सिंह के परिजनों से भी मुलाकात कर कहा कि स्वर्गीय आनंद सिंह का और उनके परिवार का आजादी के पूर्व तथा आजादी के बाद हमेशा भारत के लिए समर्पित रहा।आज उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने मनकापुर आई हूं।उनके गोकुलगमन से समाज एवं भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे।पूर्व मंत्री के साथ उनके सहयोगी विजय पुरुस्वानी उपस्थित रहे।यह जानकारी पूर्व सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी मनु कक्कड़ ने दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *