उन्नाव। शहर में हुई तेज बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एबी नगर और जामा मस्जिद रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर कई फीट पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। वाहन चालक गड्डों और छिपे हुए मैनहोल के कारण दुर्घटना के जोखिम का सामना कर रहे हैं। स्थानीय बाजारों में स्थिति और भी चिंताजनक है। सड़क किनारे की दुकानों में पानी घुस गया है। कई दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़े हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्थानीय निवासी रहमत अली ने बताया कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है। पानी भरने से ऑफिस और जरूरी कामों में देरी होती है। कई बार लोग पानी में गिर भी चुके हैं। एक अन्य निवासी प्रदीप कुमार के अनुसार यह समस्या पिछले 10-12 वर्षों से जारी है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों का कहना है कि हर बारिश में यही समस्या आती है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि नालियों की सफाई और सड़क की मरम्मत से ही इस समस्या का समाधान संभव है। इस प्रकार, उन्नाव शहर की एबी नगर और जामा मस्जिद रोड पर जलभराव की समस्या न सिर्फ आम जनता के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही भी उजागर कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान निकालता है।