गाज़ीपुर। नगसर हाल्ट थाना पुलिस टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 788.28 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब तथा बियर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए बताई गई है। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर, थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट अभिराज सरोज मय हमराह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह थाना नगसर जनपद गाजीपुर ने चेकिंग के दौरान ग्राम असांव से दो ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर तलाशी ली तो ट्रालियों पर लदे ईंटों के बीच से 10 पेटी बियर(अंग्रेजी), 20 पेटी देशी शराब, 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर दोनों ट्रैक्टर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिराम पुत्र स्व. विलेश्वर राम निवासी नौली थाना रेवतीपुर गाजीपुर, छोटू पुत्र स्व. बुधमल निवासी बोंगा लोहदरा थाना लोहदरा जनपद राची झारखण्ड, कृष्ण कुमार राम उर्फ डब्लू राम पुत्र स्व. नरसिंह राम निवासी असांव थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर तथा नारायण राम पुत्र स्व. नन्द किशोर राम निवासी मोनहरिया थाना जमानियां गाजीपुर रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।