ब्लॉक तालबेहट और जखोरा में बनाये गये मंडल अध्यक्ष   

Share

 ललितपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सभी ब्लॉकों में मंडल अध्यक्षों का गठन किया जा रहा है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर दयाराम एवं जिला प्रभारी कुंवर मुकुट सिंह के नेतृत्व में जखोरा में मंडल अध्यक्ष बनाए गए प्रभारी ने कहा कि सभी ब्लॉकों में 15 से 25 बूथ पर एक मंडल का गठन किया जाएगा तथा उसका नाम भी रखा जाएगा और मंडल अध्यक्षों को अपनी कमत्यों का गठन करना होगा ज्ञात हो कि तालबेहट में ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश शांडिल ने  मंडल अध्यक्षों के नाम सुझाए एवं उनका नामकरण कराया भाई दूसरे ब्लॉक जखौरा में भी स्वतंत्रता सेनानी श्याम लाल गुप्ता के आवास पर बैठक हुई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रैकवार ने सभी मंडल अध्यक्षों के नाम सुझाब तथा उनसे मुलाकात कराई और सभी का नामकरण कराया गया इस दौरान नगर अध्यक्ष राम नरेश दुबे सुरेश गुप्ता जसपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह बुंदेला एडवोकेटजिला उपाध्यक्ष पंकज हुंडेत शशिकांत दीक्षित बृजेश गुप्ता नेक सिंह राजपूत जगभान कुशवाहा अकाश कुशवाहा दयाराम विश्वकर्मा बाबूलाल रजक प्रभुदयाल साहू विजय श्रीवास प्रतिपाल सिंह घनश्याम रजक  आदि मौजूद थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *