ललितपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सभी ब्लॉकों में मंडल अध्यक्षों का गठन किया जा रहा है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर दयाराम एवं जिला प्रभारी कुंवर मुकुट सिंह के नेतृत्व में जखोरा में मंडल अध्यक्ष बनाए गए प्रभारी ने कहा कि सभी ब्लॉकों में 15 से 25 बूथ पर एक मंडल का गठन किया जाएगा तथा उसका नाम भी रखा जाएगा और मंडल अध्यक्षों को अपनी कमत्यों का गठन करना होगा ज्ञात हो कि तालबेहट में ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश शांडिल ने मंडल अध्यक्षों के नाम सुझाए एवं उनका नामकरण कराया भाई दूसरे ब्लॉक जखौरा में भी स्वतंत्रता सेनानी श्याम लाल गुप्ता के आवास पर बैठक हुई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रैकवार ने सभी मंडल अध्यक्षों के नाम सुझाब तथा उनसे मुलाकात कराई और सभी का नामकरण कराया गया इस दौरान नगर अध्यक्ष राम नरेश दुबे सुरेश गुप्ता जसपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह बुंदेला एडवोकेटजिला उपाध्यक्ष पंकज हुंडेत शशिकांत दीक्षित बृजेश गुप्ता नेक सिंह राजपूत जगभान कुशवाहा अकाश कुशवाहा दयाराम विश्वकर्मा बाबूलाल रजक प्रभुदयाल साहू विजय श्रीवास प्रतिपाल सिंह घनश्याम रजक आदि मौजूद थे