कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन ने शुरू किया अपना मिशन अन्नपूर्णा रसोई निर्माण, संपन्न किया 146 वा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम

Share

निरंतर तीन वर्षों से फाउंडेशन के सेवकों और सहयोगियों द्वारा जरूरतमंदों को साप्ताहिक खाना ,मिष्ठान वह जल बांटा जा रहा है , इस क्रम में संस्था ने अभी तक अपना 146 वा भोजन वितरण पूर्ण किया गया , फाउंडेशन द्वारा जनपद उन्नाव में निशुल्क भोजन वितरण सेवा लगातार कर रहा है अभी प्रत्येक सप्ताह दो सौ से अधिक लोग भोजन करते हैं इस क्रम को जोड़ा जाए तो अभी तक 40,000 से ज्यादा लोग अपना पेट भर चुके हैं ,इसी के साथ संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने वह उनकी टीम और उनसे जुड़े सम्मानित सहयोगी जनों ने  उन्नाव में अब मिशन अन्नपूर्णा रसोई निर्माण शुरू कर दिया है जिसके लिए वह सभी वर्गों से सहयोग एकत्रित कर यह पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं, बता दें संस्था के संकल्प के अनुसार बनने वाली अन्नपूर्णा रसोई में प्रतिदिन जरूरतमंदों को मात्र एक रुपए में भरपेट भोजन देने का सेवा कार्य होगा ,इसके साथ दो सौ से अधिक जरूरतमंद रोजाना कर सकेंगे इस रसोई के माध्यम से भरपेट भोजन,अभी फिलहाल संस्था साप्ताहिक भोजन वितरण करती आई है ,संस्था का कहना है दस लाख से अधिक धन की लागत से बनने वाली यह अन्नपूर्णा रसोई के निर्माण से प्रतिदिन दो सैकड़ा जरूरतमंदों को भरपेट भोजन मिल सकेगा और वह लोग अपनी भूख मिला सकेंगे साथ ही बुजुर्ग लावारिश लोगों का सहारा भी फाउंडेशन परिवार बन सकेगा ,इसके साथ  इस रसोई में प्रतिमाह डेढ़ लाख का खर्च भी होगा जो राशन कारीगर लेबर इत्यादि का होगा  !! फिलहाल संस्था के अध्यक्ष चेतन मिश्रा देश प्रदेश से ऐसे दानवीरों की तलाश में हैं जो इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर सकें और इस अन्नपूर्णा रसोई निर्माण में अपनी सेवा रूपी भागीदारी भी शामिल कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने संस्था का हेल्पलाइन नबर 7518759176 भी जारी किया है संस्था का उद्देश्य सभी जरूरतमंदों तक भोजन सेवा पहुंचाना और निराश्रित बुजुर्गों के लिए भविष्य में वृद्धाश्रम निर्माण , मानसिक रोगियों हेतु अस्पताल निर्माण के साथ अन्य सामाजिक कार्यों की में प्रयासरत है , इसके लिए संस्था के अध्यक्ष ने समय समय पर ज्ञापन दे कर वृद्धाश्रम ,नशा मुक्ति, गोशाला में जीवो के बेहतर संरक्षण जैसे बड़े मुद्दों पर संख्याबल के साथ कई प्रशासनिक अधिकारियों से भी मांग भी की है !!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *