सौजना में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस 

Share

ललितपुर- सौजना में  विश्व आदिवासी दिवस को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा और महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई कार्यक्रम में लोगों ने आदिवादी समाज के लोगों को अपने जीवन को उज्जवल बनाने के लिए बाते बताई गई साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप आकर्षित करने के लिए कहा गया कार्यक्रम में संतोष यादव लहरेन, मोहन घायल महरौनी, कप्तान सिंह राजपूत(पत्रकार) बूढ़ी,पुष्पेंद्र सिंह राजपूत कारीटोरन, ब्रजभान सिंह राजपूत पीडार, भजन सिंह राजपूत क्योलारी, रहीश सिंह राजपूत छिल्ला, जगभान सिंह राजपूत,रामनिवास राजपूत सुनवाहा, संतोष शहरिया, बब्बू शहरिया, उमराव शहरिया के साथ ग्राम के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *