चेहल्लुम 14 अगस्त को, ताजिया, अखाड़ेदार, व कमेटी के सरपरस्तों ने बैठक में लिया फैसला

Share

भदोही। आगामी चेहललुम पर्व के मद्देनजर रविवार को इण्डियन इस्लामिक कमेटी, ताजियादार कमेटी की एक बैठक नगर के प्रमुख समाज सेवी, पुर्व सभासद, दानिश सिद्दीकी के आवास पर हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चेहल्लुम उर्दू तारीख के हिसाब से 15 अगस्त को पड़ रहा चूंकि भदोही शहर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया जाता है जिसमे भारी मात्रा में लोगो की सहभागिता रहती है। भदोही का हिर्दयस्थली अजीमुल्ला चौराहा ही एक मात्र मार्ग है जहाँ से सभी जुलूसों की शुरुवात व समापन यहीं से होता है। 15 अगस्त तिरंगा यात्रा के चलते इंडियन इस्लामिक कमेटी व मोहर्रम कमेटी व ताज़ियादारान व शहर के सम्भ्रान्त लोगो ने ये फैसला लिया है कि चेहल्लुम पर्व 14 अगस्त दिन (जुमेरात) गुरूवार को पूरी अकीदत और ऐहतेराम के साथ मनाया जाएगा कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि चेहल्लुम पर्व पर समय की पाबंदी की जाएगी। 2 बजे तक सभी ताज़िया तकिया कल्लन शाह जामा मस्जिद से होते हुए मगरिब के अज़ान के पहले गोलमंडी कर्बला में ठंडी कर दी जाएगी। चेहल्लुम पर्व के दिन कोई भी ताजिया जुलूस में डीजे नही बजेगा यह सभी का फैसला है। सभी अकीदतमंद अपने अपने परम्परागत रास्ते से ताजिया जुलूस लेकर गुजरेगे। कीसी नई परम्परा की इजाजत नही दी जाएगी। उक्त निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है जिसका पालन सभी का करना अनिवार्य होगा। कमेटी की बैठक मे उपस्थित मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी नेता, मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त सभासद हसीब खान, नायब सरपरस्त पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी, इण्डियन इस्लामिक कमेटी के अध्यक्ष शम्सुद्दीन वारसी मुन्ना, सुनील राइन, सभासद पति सेराज अंसारी, सुफियान अंसारी सभासद, अशरफ अंसारी सभासद, बेचन खलीफा, मौला हाजी बदरुद्दीन, जावेद खलीफा, मल्लू अंसारी, आज़म खलीफा, मुल्ला शरीफ, सुफियान, इस्माइल, ज़ाहिद, अफ़ज़ल अंसारी, गुफरान अंसारी, इसरार अंसारी, अशरफ खान, रशीद हाशमी, इक़बाल अंसारी, जलील खलीफा, सैयद नदीम बड़ी ताज़िया खलीफा, जफर आदिल खान, सैयद शम्स, साबिर खान, इमरान खान, अर्सलान खान, शहबाज खान, सुहेल अंसारी आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *