अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में , पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ,तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 363/2025 धारा 305ए/317(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1. कमलेश उर्फ चंचल पुत्र स्वामीप्रसाद नि0 जमालपुर थाना तालबेहट जिला ललितपुर उम्र 21 वर्ष 2. देवेन्द्र पुत्र सुकई नि0 ग्राम डुलावन थाना बार जिला ललितपुर उम्र करीब 28 वर्ष को शहजाद डैम रोड़ थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण कमलेश व देवेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । वादी मुकदमा द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर से बक्शा का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया था । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्तगण कमलेश व देवेन्द्र उपरोक्त उपरोक्त को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त कमलेश उर्फ चंचल उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मनीराम रैकवार का घर मेरे ही घर के पास है । मनीराम अपना इलाज कराने के लिये गया था, जिसके घर पर कोई नही था । मुझे इस बात की जानकारी थी इसलिये मैने अपने साथी देवेन्द्र के साथ मिलकर उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे । आज उन जेवरात को हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे तभी आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया । साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे माफ कर दीजिए गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी तेरई, थाना तालबेहट
उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तेरई फाटक थाना तालबेहट
का0 सूरज सिंह, चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट
का0 रोहित कुमार, चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर शामिल रहे