चेयरमैन व ईओ की अच्छी सोच द्वारा भदोही की बदलती हुई तस्वीर

Share

भदोही। नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन नरगिस अतहर व अधिशासी अधिकारी धर्म राज सिंह की अच्छी सोच द्वारा रफ्ता-रफ्ता भदोही की बदलती हुई तस्वीर नमूदार होने लगा है। यही नही इन तस्वीरो में विकास कार्य के साथ ही साथ भदोही की गंगा जमुनी तहजीब और भाई चारा भी साथ चल रही है। चेयरमैन और ईओ की अच्छी सोच की उपज ही है जो आज जलालपुर उत्तरी छोर मोहल्ला फत्तूपुर स्थित राजा तालाब व छट पुजा घाट का सुंदरीकरण 86 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। यह भदोही के लिए असल मे गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे का मिसाल बनेगा। राजा तालाब व छठपूजा घाट एक धार्मिक स्थल है जहां घाट पर महिलाएं आकर छठपूजा पर्व को मनाती है और घाट पर दिए जलाती है। चेयरमैन व ईओ द्वारा नगर में तालाब व घाट के सुंदरीकरण कर धार्मिक आस्था को जहां बढ़ावा दिया है तो वहीं नगर की सुंदरता में चारचांद लगाने का भी काम किया है। नगर वासियों ने कहा अब तक भदोही में ऐसा कार्य नही किया गया जैसा चेयरमैन नरगिस अतहर व अधिशासी अधिकारी धर्म राज सिंह द्वारा किया जा रहा है। कहा गया एक तरफ जहां सड़को, नालियों व सीवर लाइन का विस्तार किया गया तो वहीं पेयजल के क्षेत्र में नगर पालिका ने अपार सफलता अर्जित की। नगर को सजाने के लिए प्रकाश व्यवस्था बेहतर से बेहतर किया गया। लोगो ने कहा जिस तरह से भदोही का नाम विश्व पटल पर देखा जाता है उसी तरह चेयरमैन द्वारा कार्य भी किया जा रहा है। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने कहा सरकार ने विकास कार्य को लेकर हर नगर पालिका व नगर पंचायत को धन अवमुक्त किया है ताकि उत्तर प्रदेश हर मायने में उत्तम प्रदेश दिखे। श्री सिंह ने हमारे पालिकाध्यक्ष नगर को हर सम्भव प्रयास कर विकास कार्य को गति देने में प्रयारत हैं। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा जनता ने जिस विश्वास से हमें नगर का मालिक बनाकर नगर पालिका भेजा है हमारी कोशिश यही रही कि हम नगर को हर तरह से सजाएं और संवारे। कहा हमने नगर को विकास के पथ पर ले जाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रखी है, मेरी हर सांस नगर के विकास के लिए समर्पित है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *