गाजीपुर। 92 UP BN NCC गाजीपुर का CATC – 286 कैम्प सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में शुरू हो गया है यह कैम्प 21 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा कैम्प का शुभारंभ कर्नल अनुभव राज के नेतृत्व में ओपनिंग एड्रेस के साथ हो गया। ओपनिंग एड्रेस में गाजीपुर तथा मऊ जिले के विभिन्न कालेजों से 500 कैडेट्स उपस्थित रहे इसके अलावा ए०एन०ओ० कैप्टन आर०पी० यादव, कैप्टन शकील, ले० राकेश जोसेफ, फर्स्ट आफिसर विपीन सिंह तथा फर्स्ट आफिसर रामनाथ कैम्प के संचालन में सहयोग कर रहे हैं। सुबेदार मेज़र विनोद, ट्रेनिंग जेसीओ भानु सिंह एवं अन्य जेसीओ, पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ कैम्प के सुचारू रूप से संचालन में लगे हुए हैं।
ओपनिंग एड्रेस के दौरान कर्नल अनुभव राज ने कैडेटों को कैम्प में अनुशासित ढंग से रहने, साफ सफाई पर ध्यान देने तथा कैम्प की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कैडेटों को संबोधित किया।