एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग ड्रिल के साथ फायरिंग का किया अभ्यास 

Share

गाजीपुर।कैंप के आठवें दिन 92 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने फायरिंग ड्रिल के साथ फायरिंग का अभ्यास किया l कैंप के ट्रेनिंग ऑफिसर फर्स्ट ऑफिसर रामनाथ ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार भानु सिंह फायरिंग रेंज पर जाकर कैडेटों को फायरिंग ड्रिल सिखाई तथा फायरिंग का अभ्यास करायाl
इसके अलावा कैंप में जिले की स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर आकर के कैडेटों को हेल्थ और हाइजीन की जानकारी दी l बारिश के मौसम में संक्रमण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया तथा संक्रमण से बचने का उपाय बताया गया l एक्सीडेंट वगैरा के समय अथवा गंभीर बीमारियों की इमरजेंसी में तत्काल एंबुलेंस को बुलाने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ लेने के बारे में कैडेटों को बताया गया l कैंप कमांडेंट कर्नल अनुभव राज के नेतृत्व में सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में चलने वाला यह 10 दिवसीय कैंप कैडेटों के विधिवत प्रशिक्षण के साथ सुचारू ढंग से चल रहा है l कैंप को एजुकेशन तथा ट्रेनिंग के हिसाब से सफल बनाने के लिए इस कार्य में डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आरपी यादव कैंप एज्यूटेंट कैप्टन शकील लेफ्टिनेंट राकेश फर्स्ट ऑफिसर विपिन कुमार सिंह हर क्षेत्र में अपना अपना सहयोग दे रहे हैं l सूबेदार मेजर विनोद कुमार के नेतृत्व में समस्त पी आई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ कैंप के विभिन्न कार्यों में अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *