श्यामलाल लालजी एंड कंपनी सैदपुर गाजीपुर द्वारा मेगा सर्विस कैम्प का जखनिया बाजार में आयोजन

Share

गाजीपुर। स्वराज ट्रैक्टर कंपनी सैदपुर गाजीपुर द्वारा जखनिया बाजार स्थित शिव मंदिर जखनिया में फ्री मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी द्वारा ट्रैक्टर खरीदे गए हैं उनका फ्री  सर्विस करने का कार्यक्रम कंपनी द्वारा बनाया गया है।
 स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर शिव मंदिर जखनिया पर एकत्रित हुए जिनका फ्री में सर्विस करने के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा आई हुई गाड़ियों का की जांच पड़ताल की जा रही थी
जखनिया ब्रांच के मैनेजर आजाद द्वारा बताया गया कि हम अपनी कंपनी के तरफ से बढ़िया सर्विस अपने कस्टमर को देंगे तभी कस्टमर हमारे कंपनी के तरफ अपना झुकाव पैदा करेंगे। फ्री सर्विस का कार्य जखनिया में कैंप लगा कर हमारी कंपनी कर रही है यही नहीं अगर हमारे ग्राहक अपने घर बुलाकर सर्विस करना चाहेंगे तो हमारे कर्मचारी उनके घर जाकर ट्रैक्टर की देख-रेख व उनकी फ्री में सर्विस करेंगे।
सर्विस इंजीनियर अनुज कुमार द्वारा बताया गया जो भी कस्टमर हमारे कंपनी की गाड़ी लेते हैं उनकी समय-समय पर देख-देख कंपनी की जिम्मेदार इंजीनियरों द्वारा कराई जाती है
ट्रैक्टर की गुणवत्ता आज के समय में जो हमारे कंपनी की है वह और किसी कंपनी की नहीं है हम समय-समय पर जाकर कस्टमर के बिना बुलाए अपनी गाड़ी की जांच पड़ताल करते रहते हैं
स्वराज ट्रैक्टर मेंगा  सर्विस कैंप के अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के सम्मानितऔर संभ्रांत लोग एवं कर्मचारी-राधारमन पांडे,अजय मौर्या,उमा यादव,रवि प्रकाश,अजीत,केसर यादव आदि कर्मचारी एवं मुख्य मिस्त्री-हेल्पर उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *