समरकूल ग्रुप की वार्षिक अवार्ड सेरेमनी में ऐसी और फ्रिज की हुई लॉन्चिंग

Share

गाजियाबाद। सोमवार को समरकूल ग्रुप के दोनों ब्रांड समरकूल और थर्मोकूल का भव्य वार्षिक अवार्ड समारोह दिल्ली के प्रसिद्ध होटल में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के सैकड़ों डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने साथियों सहित दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ की। तथा रंगारंग कार्यक्रम के दौरान रिमोट बटन दबाकर समरकूल और थर्मोकूल के ऐसी और फ्रिज के साथ कई प्रॉडक्ट्स की लांचिंग की गई। इसके पश्चात समरकूल की सेल्स के लिए प्रथम अवार्ड हिन्दुस्तान इलैक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स लालगंज को, दूतिय अवार्ड लक्ष्मी ट्रेडर्स वाराणसी को, तृतीय अवार्ड कमरिया इलैक्ट्रॉनिक्स झांसी को तथा थर्मोकूल की सेल्स के लिए प्रथम अवार्ड राकेश कुमार अनुज कुमार भिंड को, दूतिय अवार्ड एल्को इंटरप्राइजेज प्रयागराज को, तृतीय अवार्ड राजपाल इलैक्ट्रॉनिक्स लखनऊ को दिया गया। तथा सरकार के द्वारा नये जीएसटी स्लेब निर्धारित करने पर कंपनी की नयी स्कीमों और छूट से इंडिया सेल्स हैड नरेश बत्रा ने सभी को अवगत कराया। इस दौरान कंपनी के सेल्स एण्ड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तनुज गुप्ता ने ग्रुप के निर्माणाधीन दो प्लांटों को वर्ल्ड क्लास तकनीकी से युक्त मशीनों सहित जल्द ही तैयार होने की सूचना देते हुए कहा कि, आने वाले समय में हम अपने उत्पादन को दो गुना करने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। कंपनी के प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तुषार गुप्ता ने कहा कि हम देश के पहले ऐसे कूलर उत्पादक है जहाँ एक ही छत के नीचे मोटर निर्माण, मोल्डिंग, असेंबलिंग और सर्विस सहित समस्त पार्टस का निर्माण किया जाता है। तथा हम उत्पादन के साथ साथ प्रचार प्रसार पर भी काम कर रहे हैं। जिसके तहत हमने अपने थर्मोकूल ब्रांड के एम्बेसडर के रूप में बॉलीवुड के नवाब सेफ अली खान को साईन किया है। कंपनी के फाईनेन्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता ने सभी डीलर्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि समरकूल और थर्मोकूल को देश के हर घर में पहुँचाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है। सेल्स एण्ड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभी यह कामयाबी का आगाज है। और हम सभी को मिलकर इसे सफलता के अंजाम तक पहुँचाना होगा। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा कि टीम वर्क से ही आज हम इस मुकाम पर पहुँचे हैं। क्योंकि पिछले 33 सालों में प्रतिस्पर्धा और अनेकों उतार चढ़ाव के बाद भी हम एक साथ काम करते हुए और अधिक मजबूत हुए हैं। अंत में तालियों की गडगडाहट के साथ ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सभी महमानो का स्वागत करते हुए कहा कि हम सिर्फ व्यापारिक रिश्ते ही नहीं बनाते बल्कि हमारे आप सभी से पारिवारिक रिश्ते भी है। हम अपने गोल्डन परिवार के सभी साथियों के साथ उनके सुख दुःख के साथी भी है। और जब तक आप सभी हमसे जुड़े हैं। जब तक संजीव गुप्ता के द्वारा आपसे किया गयें हर वादे को पूरा करने के लिए में वचनबद्ध हूँ। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम अपनी उत्पादन क्षमता को दो गुना तक बढाने में सफल हो जायेंगे। जिसके कारण देश के किसी भी कोने में आपूर्ति की दिक्कत नहीं आयेगी। और ऐसे ही मिलकर काम करते हुए हम एक दिन पूरे देश में एयर कूलर उत्पादन में नंबर वन बनके रहैगे। कार्यक्रम के समापन पर सिनेमा जगत के सितारे और समरकूल के ब्रांड एम्बेसडर अजय देवगन के एड विडियो को भी प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात समरकूल और थर्मोकूल के सभी डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स थाईलैंड टूर पर विदेश रवाना हुए।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *