प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र के बहियारी कला गांव निवासी सन्तोष कुमार मौर्य ने किसी काम को लेकर जिला मिर्जापुर में गए हुए थे।वापस आते वक्त जनपद मिर्जापुर के रतेह चौराहे के समीप रास्ते में बाइक बाइक से जोरदार टक्कर होने से सफाई कर्मी सन्तोष कुमार मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई।सुचना पर पहुंची मिर्जापुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।आज दिन बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर कोरांव में खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विनोद कुमार द्विवेदी ने शोक संवेदना व्यक्ति किया।वही खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मृत आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को शान्ती प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।पीड़ित परिजनो को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर अपार सहन शक्ति प्रदान करे।इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।