प्रयागराज।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक व समाजसेवी डॉ बालकृष्ण पाण्डेय एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहाबाद को वर्ष 2025 के भूटान भारत साहित्य महोत्सव में सम्मान प्रदान किया जाएगा जहां भूटान के थिम्फू में 12 से 17 सितम्बर तक छ: दिवसीय भव्य साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित किया जा रहा है।सहयोगी संस्था क्रांतिधरा साहित्य अकादमी की अध्यक्ष पूनम पंडित ने बताया कि थिम्फू भूटान के समारोह में अपनी साहित्यिक एवं धार्मिक उपलब्धियों तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए डॉ बालाकृष्ण को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वह शिरकत करेंगे।उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ रवीन्द्र कुशवाहा ने दी है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय व अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ योगेन्द्र मिश्र विश्वबन्धु व राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय पवनेश पवन ने इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए डॉ बालकृष्ण पाण्डेय को अग्रिम बधाई दी है तथा स्थानीय पत्रकारों में इस बात को लेकर हर्ष व्याप्त है।