गाज़ियाबाद /एमसीए(30वें) एवं एमबीए(22वें), सत्र (2025 -27) के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दि 08.09.2025 से आरम्भ किया गया और दि 12.09.2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य अतिथि गण श्री अरविंद ठाकुर, मेंबर, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, एनआईआईटी यूनिवर्सिटी, कोफाउंडर, एक्स वाइस चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, श्री दीपक कुमार बागची,वाइस प्रेसिडेंट(एआई सॉल्यूशंस एंड कंसल्टेंसी), कोफ़ॉर्ज, बंगलौर, श्री कमल डुडेजा, डायरेक्टर, सोल्यूशन इंजीनियरिंग इंडिया & एपेक, ओरेकल, आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, निदेशक(पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक(आई टी एवं यूजी) डॉ सुनील कुमार पाण्डे,एमबीए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी एवं एमसीए चेयर पर्सन डॉ पूजा धर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर संपन्न किया गया।
निदेशक डॉ सुनील कुमार पाण्डे ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत कर उन्हे संबोधित किया । अपने संबोधन में उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एमबीए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी एवं एमसीए चेयर पर्सन डॉ पूजा धर ने एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की साथ ही संस्थान के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने सभी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया तथा सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।श्री सुरेन्द्र सूद ने छात्रों को शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों, उद्योग और व्यापार जगत के अनुरूप उन्हे वांछित बुद्धि और कौशल विकास पर ध्यान आकृष्ट किया। श्री अरविंद ठाकुर ने कल्चर ऑफ इनोवेशंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इमोशनल इंटेलीजेंस तथा क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। श्री दीपक कुमार बागची ने ईमानदारी, अनुशासन,जागरूकता और जीवन पर्यंत ज्ञान वृद्धि और परोपकार की भावना के साथ बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। श्री कमल डुडेजा ने छात्रों को धैर्य के साथ चतुर्मुखी विकास हेतु सतत प्रयत्न शील रहने का सुझाव दिया साथ ही अपनी जीवन यात्रा के अनुभव साझा कर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
राष्ट्र गीत के साथ उद्घाटन समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर आई टी एस – द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने सभी नव प्रवेशी छात्रों को उनके सफलता और सुनहरे भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
आज दि 11.09.2025 को द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में श्री आदर्श राय, इमोशनल इंटेलीजेंस एवं कॉरपोरेट ट्रेनर, ग्लोबल कैरियर काउंसलर- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, फाउंडर एच आर ब्रेन हब द्वारा ” जेन ए आई एंड इमोशनल इंटेलीजेंस फॉर एमबीए स्टूडेंट्स – द वे फॉरवर्ड” विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने काफी उत्सुकता पूर्वक भाग लिया और ज्ञान अर्जित किया। एम बी ए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के ऊपर खास सत्र आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक स्ट्रेस मैनेजमेंट से संबंधित आवश्यक तथ्यों और इसके निदान और उपायों की जानकारी प्राप्त की। प्रो शिल्पी राणा ने ऑनलाइन लर्निंग आर्किटेक्चर एंड सोशल मीडिया प्लेटफार्म से संबंधित विषय पर छात्रों के लिए एक सत्र का संचालन किया और नवीनतम जानकारी से उन्हें अवगत कराया। विभिन्न क्लब इंचार्ज ने छात्रों को संबोधित किया और क्लब संबंधित क्रिया कलाप और संचालन हेतु जानकारी दी और दिशा निर्देश साझा किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना है। डॉ संजीव टंडन और प्रो समीक्षा द्वारा आज के समस्त कार्यक्रमो का सफलता पूर्वक पूर्ण समन्वय के साथ आयोजन किया गया।
12 सितंबर 2025 तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि उनका सर्वांगीण विकास और उचित मार्गदर्शन हो सके।