ललितपुर। सांसद खेल महोत्सव-2025 के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर से उदीयमान बालक/बालिका खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को पूरे देश में उभारने एवं फिट इण्डिया का संदेश हर घर तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य के साथ संभी संसदीय क्षेत्रों में दिनांक 29 अगस्त से 25 दिसम्बर तक सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ललितपुर में ग्राम/ब्लॉक स्तर पर विभिन्न 08 खेलों यथा-कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, एथलेटिक्स (100/200/400 मीटर दौड़), वालीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन एवं शतरंज के साथ-साथ अन्य खेलों का आयोजन भी होगा।
इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बालक/बालिका प्रतिभागियों (आयु 14 वर्ष से 29 वर्ष तक) का पंजीकरण कराये जाने हेतु आज गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में संासद झॉसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा ने जनपद के शासकीय/गैर शासकीय माध्यमिक एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों व बेसिक/माध्यमिक/महाविद्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, अध्यक्ष, जिला पंचायत कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष, भा.ज.पा. हरीशचन्द्र रावत, वरिष्ठ भा.ज.पा. कार्यकर्ता अतुल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सांसद ने सांसद खेल महोत्सव-2025 की संक्षिप्त रूपरेखा से सभी अवगत कराते हुये यथाशीघ्र जनपद हेतु निर्धारित न्यूनतम लक्ष्य 115000 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराने हेतु समस्त शासकीय/गैर शासकीय व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी विद्यालय/महाविद्यालय के खिलाड़ी उक्त लाभार्थीपरक योजना से वंचित न हो।
खेल स्पर्धाओं में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण होगा, जिस हेतु वर्तमान ओ.टी.पी. की समस्या समाप्त कर दी गयी है अब कोई भी प्रतिभागी अपना मेाबाइल नम्बर डालकर आसानी से पंजिकृत हो सकता है। मा0 सासंद ने निर्देश दिये कि ग्राम/ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाओं के दौरान चिन्ह्ति आयोजन स्थलों पर बालक/बालिका खिलाड़ियों को आवश्यक समस्त सुविधाएं व व्यवस्थाए (यथा-शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल आदि) उपलब्ध करायी जाएं। आयोजित खेल स्पर्धाओं में विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि, आकर्षक पुरस्कार, प्रमाण-पत्र व स्पोर्ट्स किट से पुरस्कृत किया जायेगा तथा राज्य स्तर पर विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगीं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन करने वाले बालक/बालिका खिलाड़ी यथासम्भव भारतीय खेल प्राधिकरण अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोषित छात्रावास में प्रवेश पा सकेगें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंहजिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।