माननीय श्री बी०एल०संतोष, महामंत्री (संगठन) भारतीय जनता पार्टी ने किया स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ

Share

 

गाजियाबाद। माननीय श्री बी०एल०संतोष, महामंत्री (संगठन) भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला एम०एम०जी० चिकित्सालय गाजियाबाद में सेवा पर्व के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। माननीय मुख्य अतिथि श्री बी०एल०संतोष महोदय का स्वागत माननीय शहर विधायक श्री संजीव शर्मा द्वारा बुके देकर किया गया। स्वागातोपरान्त श्री बी०एल०संतोष द्वारा ओपीडी परिसर के सामने स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया। तदोपरान्त श्री बी०एल०संतोष महोदय द्वारा सर्जिकल वार्ड में मरीजों को फल वितरण किये गये। इसके पश्चात् गुडलक इण्डिया लिमिटेड सी०एस०आर० फण्ड द्वारा जीर्णोद्वार किये गये 06 प्राइवेट रूमों का उद्घाटन फीता काटकर जनता को समर्पित किया गया। इसके पश्चात् ब्लड बैंक में लगने वाले रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया, जिसमें 89 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके पश्चात् टी०बी० वार्ड से महिला चिकित्सालय तक शहर विधायक माननीय श्री संजीव शर्मा जी द्वारा विधायक निधि से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
माननीय श्री बी०एल०संतोष, महामंत्री (संगठन) भारतीय जनता पार्टी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पर्व में हम यह प्रण लें कि हम देश को टी0बी0मुक्त बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे। हमें लोगों की प्राण रक्षा हेतु रक्तदान भी करना चाहिए। हम सभी को अपने अन्दर जनसेवा, समाजसेवा और देशसेवा का भाव अंगीकृत करना है।
इस अवसर पर मा० श्री सुनील कुमार शर्मा, कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार, मा० श्री अतुल गर्ग जी सांसद गाजियाबाद, श्रीमती सुनीता दयाल जी, मा० महापौर नगर निगम गाजियाबाद, शहर विधायक मा० श्री संजीव शर्मा जी, मा० श्री नन्द किशोर गुर्जर जी विधायक लोनी, श्री मयंक महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद, मा० श्री चेनपाल सिंह जी जिलाध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद, सांसद प्रतिनिधि मा० श्री राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले, श्री अभिनव गोपाल जी, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, डा० अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, डा० राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला एम०एम०जी० चिकित्सालय गाजियाबाद, डा० चरन सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता, डा० अंशुल कुमार, ब्लड बैंक इन्चार्ज, शशि कुमार सैनी, श्रीमति हिना विक्टर, मातृका, डा० आरती रानी, चिकित्सालय प्रबंधक एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *