टूल किट का सदुपयोग कर आत्म निर्भर बनें: सांसद श्री अतुल गर्ग
सांसद श्री अतुल गर्ग व विधायक श्री संजीव शर्मा ने लाभार्थियों को किये टूल किट व चैक वितरित
गाजियाबाद। विश्वकर्मा दिवस 2025 के उपलक्ष में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद गाजियाबाद में माननीय सांसद, लोकसभा, गाजियाबाद श्री अतुल गर्ग व विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक, सदर गाजियाबाद श्री संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल द्वारा माननीय सांसद एवं माननीय विधायक जी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक, ऋणपरक योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया तथा माननीय सांसद एवं माननीय विधायक सदर की गरिमामई उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत कैसे युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण प्रदान किया जा रहा है, पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद गाजियाबाद तथा माननीय विधायक सदर के कर कमलों से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 55 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 05 लाभार्थियों श्री अमित कुमार, सीमा देवी, वान्या दिवाकर, मोहित कुमार, रानी दास को ऋण योजना के चेक वितरित किए गए।
माननीय सांसद गाजियाबाद श्री अतुल गर्ग तथा माननीय विधायक सदर गाजियाबाद द्वारा सभी लाभार्थियों को विश्वकर्मा दिवस 2025 की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने तथा उन्हें प्रदान किए गए टूल किट का सदुपयोग कर आत्म निर्भर बनने हेतु अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से 11 श्रमिकों को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत श्री दिलशाद, श्री अतीक एवं पुनीत कुमार, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्री गुलाब सिंह, श्री अशोक ,कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्री मुकेश ,कमल सिंह,ओमदत्त व तरीक़त को स्वीकृति पत्र एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत श्री मती राम भतरी एवं श्री मति कमलेश को सावधि जमा मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग जी सांसद गाजियाबाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार शर्मा द्माननीय विधायक सदर गाजियाबाद द्वारा चैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उप श्रम आयुक्त श्री अनुराग मिश्र,वीरेंद्र कुमार सहायक श्रम आयुक्त,श्री मती विनीता सिंह सहायक श्रम आयुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त उद्योग, श्री राजेंद्र कुमार, श्री ज्ञानेंद्र कुमार गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीती त्यागी अपर सांख्यिकीय अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु माननीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों एवं विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।