देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा का हुआ विसर्जन

Share

भदोही। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा विसर्जन का शोभा यात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ गुरुवार को नगर में निकली। विसर्जन यात्रा में शामिल लोग नाचते व जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व्यास्था के माकूल इंतजाम रहे।
इस दौरान विश्वकर्मा पूजनोत्सव  के मौके पर नगर सहित आस पास के गांवों छोटा व बड़ा मिला कर लगभग आधा दर्जन देश शिल्पी भगवान वविश्वकर्मा की प्रतिमाएं पूजा पंडालों व घरों में स्थापित किए गए थे। गुरुवार को देव शिल्पी के प्रतिमा का विसर्जन जुलूस नगर में निकली। नगर के लोहराना गली में स्थापित देव शिल्पी के विजर्जन शोभा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल रहे। जुलूस में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। गाजे-बाजे की धून पर वे नाचते हुए तथा जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। प्रतिमाओं का विसर्जन उगापुर नहर में किया गया। शोभा यात्रा के मद्देनजर मेन रोड अज़ीमुल्लाह चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगी रही। इस मौके पर सभासद गिरधारी जायसवाल, दीपू विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा कमलाशंकर, विनीत बरनवाल कृष्ण मुरारी, कमला विश्वकर्मा, राजीव कुमार, मदनलाल, राजकुमार यादव राधेश्याम, अरुण कुमार आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *