सिल्वरलाइन प्रेस्टिज स्कूल की बैंड टीम ने जीता ज़िला चैम्पियनशिप खिताब

Share

 

सिल्वरलाइन प्रेस्टिज स्कूल की ऑल-गर्ल्स बैंड टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से ज़िला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2025–26 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर 2025 को जवाहरलाल कन्या विद्यालय, मुरादनगर में आयोजित हुई, जिसमें कुल आठ टीमों (छह गर्ल्स स्क्वॉड एवं दो बॉयज़ स्क्वॉड) ने भाग लिया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिल्वरलाइन की बैंड टीम ने अपने अद्वितीय तालमेल, ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन और सुमधुर एवं प्रभावशाली संगीत से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गौरव का क्षण तब आया जब घोषणा की गई कि विद्यालय की यह प्रतिभाशाली टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ में प्रदर्शन करेगी।

इस उपलब्धि का श्रेय छात्राओं की निरंतर साधना, अथक परिश्रम और मार्गदर्शकों के उत्कृष्ट निर्देशन को जाता है। चैम्पियनशिप ट्रॉफी के साथ विद्यालय लौटकर इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने पूरे स्कूल परिवार को गौरान्वित किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, वाइस चेयरमैन डॉ. नमन जैन एवं प्रबंधन समिति ने विजेता टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *