पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अंतिम बैच का शुभारंभ हुआ

Share

जमानियां। पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अंतिम बैच का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 19 /08/2025 से जमानिया ब्लॉक से प्राथमिक के शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक कुल लगभग 500 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस संबंध में एआरपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह अंतिम बैच है। जिसमें लगभग 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार कुल 534 शिक्षक इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे और अपने अपने विद्यालय को निपुण करने में सहायता करेंगे। उक्त मौके पर प्रशिक्षण अरविन्द कुमार सिंह, अखिलेश गिरी, सुरेश सौरभ, अम्बरीष कुमार सिंह, एवं प्रतिभा सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से निपुण होकर विद्यालय में पठन पाठन कर रहे छात्र व छात्राओं को परिपक्त बनाने में सहायक होगी। इसके साथ ही बच्चों में निखार आएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *