शंकराचार्य जी ने कहा स्वत्रंत भारत मे गौहत्या भारतीयों के माथे पर सबसे बड़ा कलंक

Share

जमुई,बिहार। भारत से गोकशी का कलंक मिटाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु कृतसंकल्पित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जमुई पहुचने पर आहूत मतदाता संकल्प सभा मे उपस्थित गौभक्त जनसमुदाय से अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत मे गौहत्या भारतीयों के माथे पर सबसे बड़ा कलंक है।जिसे तत्काल दूर करने हेतु सनातनधर्मियों को कमर कस लेना चाहिए।गौहत्या रोकने में समर्थ नेता अपने निजी स्वार्थ हेतु हमारी गोकशी बन्द करने की मांग को लंबे समय से अनसुना कर रहे हैं।और हर तरह से प्रयास करने पर भी उनके कानों पर जूं नही रेंग रही है।इन सत्तालोलुप नेताओं का प्राण वोट में बसता है हमसब मिलकर जब इनके वोटबैंक पर हमला करेंगे तो ये बिलबिला कर गौहत्या बंदी का कानून पारित करेंगे।
श्रीशंकराचार्य जी महाराज लोकतंत्र में बहुमत की बात स्वीकारी जाती है और जब सनातनी विचारधारा की सरकार इस देश मे बनेगी तभी गौहत्या बन्द हो सकेगा।इसलिए अब हमसब को अपने वोट को गौहत्या रोकने का हथियार बनाना होगा।वर्तमान सरकार को बहुमत का लाभ उठाकर गोकशी को कड़ाई से अब तक बन्द करा देना चाहिए था।ताकि सरकार के न रहने पर पश्चाताप न करना पड़े।मनुष्य शरीर प्रदाता ईश्वर भी चाहता है कि हम धर्माचरण करते हुए गोकशी पर प्रतिबंध लगाएं।
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध गौभक्त मंगल पाण्डेय ने बिगुल फूंका था।मातादीन भंगी ने मंगल पांडेय को बताया था कि कारतूस में गाय की चर्बी का प्रयोग किया जा रहा है।तब मंगल पांडेय ने गाय की चर्बी हम मुंह से नही लगा सकते कहकर बगावत कर दिया था।भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रारंभ गौभक्तों ने ही किया था।दोनो गौभक्तों को फांसी पर लटका दिया गया था।गौहत्या के कारण ही गोरे अंग्रेजों को देश भगाया गया था।और गौहत्या के कारण ही अब इन काले अंग्रेजों को भगाने का समय आ गया है।स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे बड़ा मुद्दा गौहत्या ही था।हमारे पूज्य ब्रम्हलीन गुरुदेव भी स्वतंत्रता संग्राम में गौरक्षा हेतु ही कूदे थे।उन्हें मालूम होता कि स्वत्रंत भारत मे गौहत्या इतने तेजी से बढ़ेगा तो वे कभी भी स्वतंत्रा संग्राम में भाग नही लेते।हम किसी भी दल के समर्थक या विरोधी नही हैं।हम किसी भी दल का समर्थन या प्रतिकार उसके नीति व नियत के आधार पर करते हैं।हम हिंदुओं को अपना पराक्रम दिखाना पड़ेगा।गौरक्षा के माध्यम से हम हिंदुओं को एकजुट होकर सशक्त होना पड़ेगा।आप मतदान के माध्यम से अपने शक्ति का सदुपयोग करिए।कसाइयों का संरक्षण गौरक्षकों पर केस इस देश के दुर्भाग्य का द्योतक है।
उक्त जानकारी देते हुए श्रीशंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज जवाहर हाई स्कूल,बोधमन तालाब,खैरा मोड़,हॉस्पिटल रोड,अटल बिहारी चौक,महराजगंज चौक,स्टेट बैंक चौराहा,शिल्पा विवाह भवन होते हुए शंकराचार्य जी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में जमुईवासी सम्मलित होकर शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन उनसे शुभाशीष प्राप्त किया।शंकराचार्य जी महाराज मणिद्वीप एकेडमी में विश्राम किए थे और आज रात्रि-विश्राम नवादा में करेंगे।
आज के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिषेक सिंह भगत थे।
शोभायात्रा एवं मतदाता संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से सर्वश्री-गौमतदाता संकल्प यात्रा के संयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी जी महाराज,सहसंयोजक देवेंद्र पाण्डेय,दण्डी स्वामी श्री श्रीनिधिरव्ययानन्द सागर,शैलेन्द्र योगी सहित भारी संख्या गौभक्त उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *