गाजियाबाद। परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण ने सार्वजनिक सूचना के माध्यम अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत विगत दिनांक 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर 2025 तक 16 दिवसीय विशेष अभियान “लोक कल्याण मेला” तथा इसके दौरान एफएसएसएआई द्वारा समस्त निकायों में फूड वेण्डर्स की ट्रेनिंग कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्टॉल तथा पीएम स्वनिधि के नये आवेदकों को आवेदन कराने एवं द्वितीय व तृतीय ऋण के निस्तारण हेतु पथ विक्रेताओं को सहायता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें नगर निकायों के अन्तर्गत आने वाले पीएम स्वनिधि के पथ विक्रेताओं द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त आयोजित किये जा रहे लोक कल्याण मेले में आने वाले व्यक्तियों को पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है, तथा आवश्यक औपचारिकताए पूर्ण करते हुए आवेदन करने हेतु सूचित किया जा रहा है।