आई.टी.एस गाजियाबाद के चाणक्य ऑडिटोरियम में आज दि 26 सितम्बर 2025 को आगामी फ़िल्म “तू मेरे पूरी कहानी” के प्रमोशनल इवेंट की मेज़बानी की गई। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्रों और 45 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा द्वारा सभी गणमान्य कलाकारों, निर्माता और निर्देशक का हार्दिक स्वागत के साथ की गई। इस अवसर पर परिसर में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी, जिनमें श्री महेश भट्ट (निर्देशक), श्री अनु मलिक (गायक व संगीतकार), श्री शम्मी दुहन, सुश्री हिरण्य ओझा, सुश्री श्रुति दास, और श्री अर्हान पटेल शामिल रहे।
सभी विशिष्ट अतिथियों को श्री अर्पित चड्ढा द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को अपने प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया और फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियाँ व अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण श्री अनु मलिक द्वारा फिल्म का एक गीत प्रस्तुत करना रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता महेश भट्ट जी और प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया, जिनकी उपस्थिति ने इस अवसर को यादगार बना दिया। इस अवसर पर आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की और सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार, आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ सुनील कुमार पाण्डे एवं आई टी एस गाजियाबाद ( यू जी) कैंपस की प्राचार्या डॉ नैंसी शर्मा के ऊर्जावान संबोधन ने छात्रों को जोश और उत्साह से परिपूर्ण कर दिया।
कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों और उत्साह के साथ हुआ, जहाँ सभी ने इस खास मौके को प्रेरणा, मनोरंजन और उत्सव से भरपूर रूप में संजोया।
गौरतलब है कि आई टी एस गाजियाबाद परिसर में इस प्रकार के गैर अकादमिक क्रिया कलाप हमेशा एक निश्चित कालांतर में आयोजित किए जाते हैं जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड के कलाकार, गायक गायिका, उत्कृष्ट खिलाड़ी, समाजसेवी तथा कला एवं संस्कृति के मशहूर हस्तियों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाता है और छात्रों का भरपूर मनोरंजन और उत्साह वर्धन भी होता है।