महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जंगीपुर पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया, जो बाजार क्षेत्र में बालिकाओं पर अश्लील/अभद्र टिप्पणी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, थाना जंगीपुर पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय मय हमराह द्वारा जंगीपुर बाजार के पास चेकिंग के दौरान विनय पासवान पुत्र चन्द्रभान पासवान निवासी हसनापुर, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर (उम्र लगभग 19 वर्ष) को पकड़ा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना जंगीपुर में मु.अ.सं. 186/25 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय प्रभारी चौकी मंडी समिति थाना जंगीपुर मय हमराह शामिल रहे।