महिला को बेहोश करके चोरी की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी ।

Share

      जगदीशपुर अमेठी।  एकलाख निवासी ग्राम माहेमऊ थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी द्वारा समय करीब 11.00 बजे दिन में यूपी 112 पर सूचना दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी पुत्रवधू को बेहोश करके घर में रखा जेवर चोरी कर लिया गया है ।
 उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि सूचनाकर्ता एकलाख के पुत्र सलमान ने फरजाना से 18 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था । सलमान सऊदी अरब में काम करता है । फरजाना की अपनी सास शहनाज से अनबन रहती है । जिस कारण फरजाना द्वारा अपने घर में रखे जेवर को सास शहनाज की जानकारी से हटाने के लिए, चोरों के भय की बात को लेकर मनगढ़न्त कहानी बनाकर जेवर अपने मायके में अपनी माँ समीमा के पास ग्राम हामी का पुरवा मजरे ईमली गाँव में रख दिये गये थे ।  जो उसके मायके में फरजाना के मां समीमा के पास मौजूद मिला है । उक्त चोरी की घटना पुलिस जांच में असत्य पायी गयी । आवेदक को ऐसा न किये जाने की चेतावनी दी गयी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *