जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गंगा घाट पर  चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share

गाजीपुर – जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद के सिकंदरपुर गंगा घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान जिसे इस बार स्वच्छोत्सव  नाम दिया गया। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्हा शामिल होकर गंगा घाट पर पहले कूड़े-कचरे, फूल, प्लास्टिक आदि को साफ किया एवं स्वच्छता अभियान में शामिल सभी जन मानस को मां गंगा की स्वच्छता शपथ दिलाया। अभिनव सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 केवल सफाई तक सीमित नहीं है यह अभियान नागरिकों को याद दिलाता है कि स्वच्छता अब एक आदत और संस्कृति का हिस्सा बन चुकी है यही भावना आने वाले वर्षों में भारत को न केवल स्वच्छ बनाएगी बल्कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को भी मजबूत आधार देगी द्य स्वच्छता अभियान के उपरांत सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अभिनव सिन्हा ने अपनी मां श्रीमती नीलम सिन्हा के नाम अपने आवासीय परिसर में आंवला एवं आम का पौधा रोपित किया द्यजिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के भिन्न-भिन्न गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, 15 दिवसीय यह अभियान अंत्योदय से सर्वाेदय के सिद्धांत को मूर्त रूप देता है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को एक जीवन शैली के रूप में अपनाना और भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाना है द्य स्वच्छता अभियान में, जिला संयोजक सोशल मीडिया भाजपा कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, राजकुमार चौबे,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी उपेन्द्र वर्मा, वन दारोगा सुरेन्द्र यादव, चंद्रशेखर,संतोष, पुष्कर सिंह, शशि शर्मा, शिवम, हर्षजीत, सौरभ सिंह, अनिल राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *