बलरामपुर/राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज घुघलपुर के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। इस अवसर पर विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यहां स्वास्थ्य सेवाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और मिशन शक्ति, टीबी उन्मूलन, परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई।
स्वास्थ्य विभाग के इस स्टॉल का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में आए आगंतुकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदर्शित जनजागरूकता सामग्रियों में गहरी रुचि दिखाई।