ललितपुर।नगर में इन दिनों नवरात्रि पर धार्मिक माहौल है। श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्तजन ब्रत उपवास कर रहे हैं। सर्वेश्वर धाम गोविंद सागर बांध कॉलोनी में संगीत में राम कथा जगतगुरु कृष्णागिरी महाराज द्वारा इन दिनों चल रही है।राम कथा में भव्य धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें महराज जी ने बताया कि गुरू विस्वामित्र ने कैसे राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगा फिर वन में तड़का वध किया फिर अहिल्या उद्धार करते हुए जनक पुर पहुंचे वहां महराज जनक का संकल्प पूर्ण करते हुए धनुष यज्ञ भग किया। भव्य राम कथा के आयोजन में भक्त जन पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं । मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने जगतगुरु महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश बाबा,सुरेंद्र नारायण शर्मा,जिला अध्यक्ष रवि राठौर, गिरजा शंकर दुवे,प्रदीप गोस्वामी लक्ष्मी नारायण साहू अशोक नामदेव, जगदीश गोस्वामी, एडवोकेट कौशल किशोर गोस्वामी, पूनीत नगाइच,राजू आदित्य गोस्वामी, दिपेश रैकवार,वीरेन्द्र सोनू, ऋतु समाधिया, प्रियंका राजपूत, चेष्टा श्रीवास्तव,मंजू तिवारी,चन्द्रा पांडेय, अनीता गोस्वामी, मुन्नी सिरोठिया, लता नामदेव, शीला गोस्वामी आदि मौजूद रहे।