रेहड। नगीना रेंज के वन कर्मियों की मिलीभगत से गांव भगतावाला में बस स्टैंड के निकट एक खेत से लकड़ी माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के आम के हरे भरे वृक्ष काट लिए गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए गए जाने के बाबजूद भी कोई वनकर्मी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना हैं कि क्षेत्र में तैनात नगीना रेंज के एक वन दरोगा और वनरक्षक की मिलीभगत से दो लकड़ी माफियाओं ने बिना विभागीय अनुमति की गांव भगतावाला में बस स्टैंड के पास इंटर कॉलेज के पीछे स्थित एक खेत में खड़े विशालकाय आम के दो हरे पेड़ो का कटान कर लिया। सेक्शन इंचार्ज का कहना हैं कि बिना अनुमति के गांव भगतावाला में खेत से आम के दो हरे पेड़ काटे जाने की सूचना मिली हैं। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर कुछ ग्रामीणों व खेत पर काम कर रहें लोगों का कहना हैं कि तीन हरे भरे विशालकाय आम के पेड़ काटे गए हैं। बिना अनुमति के पेड़ काटने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई परंतु 24 घंटे तक जांच के लिए कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। वन क्षेत्र अधिकारी नगीना रेंज प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराकर लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा।