प्रयागराज।छिवकी स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे समिति के प्रतिनिधियो महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी वाइस चेयरमैन जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज तथा उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक के निर्देशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज नैनी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए यात्रियो का स्वागत किया और“वंदे भारत”जैसी आधुनिक रेल सेवा को राष्ट्र के विकास का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रेलवे अधिकारी व अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पुलिस मौजूद रहे।