लखनऊ: गंगा समग्र द्वारा गंगा महोत्सव का कार्यक्रम स्वामी हरिनारायण जी महराज जी के मार्गदर्शन में संगम तट, माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज में सम्पन्न हुआ, जिसमें देश के प्रसिद्ध लोक गायक अरुण मिश्र को सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद लखनऊ में उन्होंने बताया कि गंगा मां के चरणों में गंगा मैया का गीत गाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती थी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र रामाशीष भाईसाहब, पूर्व कुलपति डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं दंत चिकित्सक डॉ रंजन वाजपेई जी एवं बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित गंगा भक्तों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।