प्रयागराज।सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस)के निर्देशानुसार सहायक शिविरपाल की उपस्थिति मे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सिलाई बुनाई कढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी कल्याण केंद्र में किया गया।फैमिली लाइन की महिलाओ को सिलाई-बुनाई व कढ़ाई प्रशिक्षक द्वारा महिलाओ को सिलाई की बारीक तकनीको कपड़ों की कटिंग और डिज़ाइनिंग के तरीको के बारे में जानकारी दी गई।प्रशिक्षक ने व्यावहारिक रूप से विभिन्न प्रकार की सिलाई विधियां भी प्रदर्शित की जिन्हें महिलाओं ने बड़ी रुचि के साथ सीखा।कार्यक्रम में फैमिली लाइन की सभी इच्छुक महिलाओ ने अत्यंत उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया।अंत में महिलाओं को आत्मनिर्भरता कौशल विकास हेतु आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।