बरसात ने बेपर्दा कर दी सतांव ब्लॉक के ग्रामीण विकास की तस्वीर

Share

सतांव,रायबरेली सतांव ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यक्रम चलाकर गांव के लोगो को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार हर साल पंचायतों के मध्यम से करोड़ों रुपए खर्च करती हैं लेकिन हैरत है की पैसा तो हर साल खर्च हो रहा है,परंतु गांवों की हालत कामों वेश वैसी की वैसी ही है,बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश में ब्लॉक के दर्जनों गांवों से जल भराव,कीचड़ व गंदगी की जो तस्वीरें आई है,वे पंचायतों के मध्यम से गांवों में कराए गए विकास कार्यों पर बडा सवाल खड़ी करती हैं।यह तस्वीरें गांवों में सफाई के लिए तैनात किए गए सफाई व कर्मचारियों और उन्हें हांकने वाली प्रशासनिक मशीनरी की घोर लापरवाही और काम चोरी का आईना है संजीदगी से देखा जाए तो ग्रामीण विकास की इन तस्वीरों में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी,बीईमानी और बदनीयत की कार्यशैली के दाग नजर आते हैं,सतांव ब्लॉक क्षेत्र की कोंसा, रवला,सतांव,पहाड़पुर,डोमापुर,सनिकामऊ,बांस,दरीबा,देदौर,अटौरा बुजुर्ग,बरदर,मेनेहरू,टिकरा,चंदवल,रघुनाथपुर,ग्राम पंचायतों के अनेक गांव में मौसम की पहली बरसात से लेकर आज तक की बरसात से ग्रामीणों का आम जन जीवन नरकीय बना हुआ है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *