बहराइच l कैसरगंज बी आर सी कुण्डासर मे समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों मे अध्यनरत 6 -14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चो के अभिभावको की काउंसलिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी की अध्यक्षता मे कराया गया ,उन्होने अपने संबोधन मे कहा दिव्यांगता अभिशाप नही है आप सब अपने बच्चो से सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखे और अपने बच्चो को समाज की मुख्यधारा मे जोडने के लिए विघालय जरूर भेजे।काउंसलिंग कार्यक्रम मे रिसोर्स पर्सन रमेश गुप्ता ने अभिभावको के हौसले को बुलन्द रखते हुए कहा कि मै स्वंय दिव्याग होते हुए भी सरकारी सेवा मे हू आप सब अपने बच्चो के प्रति कोई नकारात्मक भाव न रखे । स्पेशल एजुकेटर गौरीशंकर सिह व अभिमन्यु सिह ने चिन्हान्कन नामाकन के बारे मे जानकारी दी। स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार यादव द्वारा दिव्यांग बच्चो को मिलने वाली सुविधाओ व सहायक उपकरण और सरकारी नौकरियो मे मिलने वाला आरक्षण आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित सभी अभिभावको ने एक स्वर मे अपने दिव्यांग बच्चो को स्कूल भेजने व आगे की पढाई जारी रखने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।