बहराइच l जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शांति के पैगंबर का जुलूस बहुत ही शांति तरीके से ग्राम ऐनी कैसरगंज से निकाल कर मोहम्मद शाह बाबा की मजार तक ले जाया गया, जिसमें कैसरगंज के एतराफ के गांव के लोगों ने भारी संख्या में आकर जुलूस की शान और शौकत व रौनक बढ़ाई, जिसमें पबना, नौगय्या, बर द्वारापुर, बरौली, कंधेला, मीरपुर, कुनारी बंगाल आदि ग्राम के लोगों ने कसीर तादाद में शिरकत करके जुलूस ए मोहम्मदी को कामयाब बनाया और बहुत ही शांति प्रिया तरीके से अपने पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश की मुबारकबाद एक दूसरे को लोगों ने दी, और हमेशा शांति का संदेश देने वाले पैगंबर का संदेश लोगों ने एक दूसरे को दिया कि शांति असली विचारधारा है l शांति ही से हमारा देश उन्नत कर सकता है l इस मौके पर कैसरगंज समाजवादी पार्टी के विधायक श्री आनंद यादव , बकाउल्लाह ठेकेदार, शमसुद्दीन बरकती, मौलाना खालिद, सय्यूब अली चेयरमैन कैसरगंज, सोनू युसूफ अली कोतवाल राजनाथ सिंह इलाके के संब्रांत नागरिक मौजूद रहे l