गाजीपुर। बीते गुरूवार को बिरनो थानाध्यक्ष ने कर दिया ऐसा काम जिसके बाद मांगनी पड़ी माफी बता दें कि बिरनो थानाध्यक्ष की ऐसी करतूत की जन प्रतिनिधि हुए अपमानित थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को जड़ा थप्पड़ दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने लगाए थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो थानाध्यक्ष चोर है जैसे नारों से पूरा थाना परिसर गूंज उठा अचानक हुए इस माहौल से पूरा का पूरा थाना परिसर ही नहीं बल्कि थाना परिसर के बाहर भी काफी भीड़ जमा हो गई मिली।
जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकताजुद्दीन ( ब्रह्मस्थान) के ग्राम प्रधान सुरेश सिंह यादव बिरनो थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव में हुए अपने रिश्तेदारी में मारपीट के मामले पर बात करने के लिए बिरनो थाना में आए हुए थे घंटों इंतजार करने के बाद अपने कमरे से बाहर निकले थानाध्यक्ष और क्षेत्र भ्रमण के लिए गाड़ी में जाकर बैठने लगे तभी ग्राम प्रधान सुरेश सिंह यादव थानाध्यक्ष के पास पहुंचे और अपनी बात बतानी चाहि तभी अचानक थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इतना ही नहीं नेता बनते हो , गलत पैरब्बी करने आते हो ,गलत लोगों का साथ देते हो इन सब बातों को कहते हुए ग्राम प्रधान के ऊपर एक दो थप्पड़ और जड़ दिए इसके बाद भाग कर थाना परिसर से बाहर आए ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को जानकारी दी ग्राम प्रधान की पिटाई थानाध्यक्ष की दबंगई की चर्चा ज्यों ही अन्य ग्राम प्रधानों को लगी वह बिरनो थाना परिसर में कुछ ही मिनट में पहुंचने लगे इसके बाद मौके को भांप कर थानाध्यक्ष गाड़ी में बैठकर क्षेत्र में निकल गए इधर थप्पड़ खाए ग्राम प्रधान न केवल मामले में आक्रोशित ग्राम प्रधान लगभग 50 की संख्या में थाना परिसर में पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलवाने की मांग करने लगे इसके बाद माहौल को बिगड़ता देख जानकारी मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष वापस थाने पर आए और ग्राम प्रधानों को समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत करने के बाद अपने थानाध्यक्ष कार्यालय में लेकर गए इसके बाद घंटो चले बहस के बीच थानाध्यक्ष ने अपने गलती को स्वीकार करते हुए सबके सामने माफी मांगा और कहा कि इस पद पर या इस विभाग में मेरा एक लंबा कार्यकाल है और यह एक मात्र हादसा है किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ यह तो मैं नहीं बता सकता लेकिन मुझे खेद है ।