ललितपुर- नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र चन्देरा के विभिन्न उद्योगों और कारखानों का पर्यवेक्षण किया तथा विषय से संबंधित व्यावहारिक जानकारियाँ सम्बद्ध कामगारों एवं टेक्निशियनों से प्राप्त किया। इस क्रम में साड़ी उद्योग, दाल मिल और ग्रेनाइट फैक्ट्री का अवलोकन किया गया। प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र दल को रवाना किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय में इस सम्बन्ध में एक संगोष्ठी की गयी जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यावहारिक ज्ञान की महत्ता को समझाया डायरेक्टर प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट कार्य एक व्यवहारिक ज्ञान है और ऐसे कार्यों से छात्रों में जागरूकता और शिक्षा के प्रति ललक उत्पन्न होती है डायरेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बल मिलता है। डा0 के0के0 सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमें शिक्षा में कौशल को शामिल करना चाहिये और प्रोजेक्ट जैसे कार्याें से कौशल में वृद्धि होती है। अर्थशास्त्र प्रवक्ता सल्लन अली ने बताया कि अगर आगे बढ़ना है तो प्रोजेक्ट कार्य जैसे व्यवहारिक शिक्षा पर ध्यान देना होगा।इस अवसर पर प्रबंधतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर सहयोगियों में प्रो0 अभिषेक रावत, सुमन कुमार, प्रो0 एकता शर्मा, श्री आदित्य मिश्रा, श्री बृजेश पटैरिया, श्री राकेश कुमार, सुमिता पाण्डेय, प्रो0 महेन्द्र कुमार झा, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 प्रदीप कुमार, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, इंजी0 मनीष रायकवार, इंजी0 राहुल चतुर्वेदी प्रो0 आकाश राय, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 सल्लन अली, प्रो0 रीमा यादव, पी0टी0आई0 अतुल सोनी, आरजू जैन, प्रो0 चेलसी जैन, अनुज सेन, रोहित रावत, लाइब्रेरियन शिवांगी सिंघई, प्रो0 प्रियंका खेवरिया, डॉ0 अनुराग पटैरिया, भगवानदास आदि उपस्थित रहे।