नबी ए पाक की यौमें पैदाइश पे गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन की तरफ से मरीजों को वितरित किए गए फल

Share

भदोही। यूपी ईस्ट के निगरान हाफिज फहद अत्तारी के जेरे निगराँ में दावते इस्लामी इण्डिया के डिपार्टमेंट
(गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन) की तरफ से बृहस्पतिवार (जुमरात) को हुजूर नबी ए पाक के यौमे पैदाइश की खुशी मे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में मरीजों और जीवन दीप कुस्ट सोसायटी आश्रम में फ्रूट के पैकेट वितरित किए गए। पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 570 ईस्वी में हुआ था। पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था। जब वह 6 वर्ष के थे तो उनकी मां की भी मृत्यु हो चुकी थी। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी,उल अव्वल के 12वे दिन ईद ए, मिलाद, उन, नबी मनाया जाता है। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन की खुशी में यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर (जीएनआरएफ) के मुबालिग दावते इस्लामी के मेराज हबीबी,राशिद अत्तारी उर्फ मिंटू  बेग, ओवेस कमाल,रेहान अत्तारी,वसीम अत्तारी,वामिक अत्तारी रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *