सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रांची- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित हरनाकछार ग्राम पंचायत में पुरानी पेट्रोल टंकी के पास रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। शनिवार की सुबह धरती डोलवा ग्राम पंचायत निवासी महिला दंपति अपना इलाज करवाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था की अचानक अनियंत्रित होकर वे गड्ढे में जा गिरे जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला को गंभीर चोटें आई तथा पैर टूट गया और पुरुष घायल हो गया। मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी महिला दांपत्य को अपनी कार में बैठाकर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए 108 नंबर एंबुलेंस से उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धरती डोलवा ग्राम पंचायत निवासी मुन्नीलाल विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय बंशीधर विश्वकर्मा अपनी पत्नी विनीता विश्वकर्मा के साथ उपचार के लिए मोटरसाइकिल से दुद्धी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे इसी बीच अनियंत्रित होकर वे मोटरसाइकिल समेत गड्ढे में जा गिरे जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई तथा मुन्नीलाल विश्वकर्मा घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि, शासन जिला प्रशासन से बार-बार सड़क निर्माण के लिए लिखित तथा मौखिक रूप से अवगत कराया गया परंतु आज तक सड़क के निर्माण के लिए सार्थक कदम नहीं उठाया गया। जिससे आम जनमानस को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।