ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग व्यक्ति ने दी जान,जांच में जुटी पुलिस

Share

दुल्लहपुर गाजीपुर । दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी गांव स्थित संत बुला पीजी कॉलेज के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर आज सुबह 10:30 बजे लखनऊ से वाराणसी जा रही कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति ने कूद कर आत्मदाह कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति 50 वर्ष  सफेद पजामा और कुर्ता पहने थे और एक प्लास्टिक का थैला लेकर पेड़ के नीचे बैठे हुए थे ।जैसे कृषक एक्सप्रेस दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से जखनिया की ओर जा रही थी तभी ट्रेन के आगे कूदकर  जान दे दी ।मृतक के एक थैली में एक रुद्राक्ष, एक कलाई पर बांधने वाला धागा, रेल नीर बोतल का पानी, दर्जनों चाबियां मिली। देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल 112 पीआरबी पुलिस को सूचित किया गया। जिसमें 112 के दरोगा रामबदन यादव ने पहुंचकर शव को रेलवे पटरी से हटकर साइड किया ।वही जखनिया में वाराणसी से मऊ जा रही प्रयागराज मऊ डेमू ट्रेन 5 मिनट खड़ी रही। मौके पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति 50 वर्ष  सफेद पजामा और कुर्ता पहने थे और एक प्लास्टिक का थैला लेकर पेड़ के नीचे बैठे हुए थे ।जैसे कृषक एक्सप्रेस दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से जखनिया की ओर जा रही थी तभी ट्रेन के आगे कूदकर  जान दे दी ।मृतक के एक थैली में एक रुद्राक्ष, एक कलाई पर बांधने वाला धागा, रेल नीर बोतल का पानी, दर्जनों चाबियां मिली। देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल 112 पीआरबी पुलिस को सूचित किया गया। जिसमें 112 के दरोगा रामबदन यादव ने पहुंचकर शव को रेलवे पटरी से हटकर साइड किया ।वही जखनिया में वाराणसी से मऊ जा रही प्रयागराज मऊ डेमू ट्रेन 5 मिनट खड़ी रही। मौके पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *