जखनिया गाजीपुर। भुडकुडा थाना क्षेत्र के सदरजहांपुर कंपोजिट विद्यालय गाजीपुर आजमगढ़ का सरहद पर स्थित होने की वजह से बच्चों का जमावड़ा ज्यादा रहता है ।टी जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक और अनुदेशक समय सारणी से काफी लेट विद्यालय पहुंचते हैं। और अगर प्रधानाध्यापक सवाल करता है तो उसके ऊपर धमकी देते हैं और प्रधानाध्यापक का फाइल छीनकर सिग्नेचर कर देते हैं। ऐसा ही आज सुबह 9:00 बजे विद्यालय में हुआ इसके बाद प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पांडे ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी को दी। जब खंड शिक्षा निर्लेंदु चौधरी से वार्ता है तो उन्होंने कहा कंपोजिट विद्यालय सदर जहांपुर गांव के में जूनियर विद्यालय के अनुदेशक और सहायक अध्यापक सरकार के गाइडलाइन के नियम को आए दिन धज्जियां उड़ा रहे हैं ।उसके पूर्व में भी ऐसे मामला सामने आया था जिसने भदौरा के खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई थी। लेकिन यह अनुदेशक और सहायक अध्यापक आए दिन विद्यालय के अनुशासन को तोड़ रहे हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक को बोला गया है जो भी शिकायत है उसको भेजा करें जल्द उच्च अधिकारियों कोई पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।किसी भी प्रकार विद्यालय पर लापरवाही बरतने वालों को बक्सा नहीं आएगा।