भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी व असलम महबूब अंसारी ने कहा कि 8 अक्टूबर से भदोही में दूसरी बार परिषद द्वारा भदोही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कालीन मेला आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। फेयर ग्राउंड को स्टालों के लिए तैयार कर लिया गया है। फेयर में 9 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी गौरांग राठी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कालीन मेले में बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। संभवतः मुख्यमंत्री फेयर के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को आ रहे हैं। फेयर में मुख्यमंत्री के आने की सूचना से सभी कालीन निर्यातकों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि वैसे सरकार द्वारा निर्यात को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उनके द्वारा एक जिला व एक उत्पाद के तहत सभी जिलों में वहां के उत्पाद को चयनित किया गया है। भदोही जिले के कालीन को उसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार का फेयर पिछली बार के मेले से भी अच्छा होने की उम्मीद है। फेयर में लगभग 250 कालीन निर्यातकों द्वारा अपने स्टाल को लगाया जाएगा। जिसमें 60 देशों से लगभग 500 की संख्या में विदेशी खरीदार आएंगे।
कनाडा के भी आयातकों ने फेयर में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन तो कराया है। ऐसे में उम्मीद तो की जा रही है