हरदोई: विगत दिवस 30 सितम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई कवच पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाए। फीडिंग कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को पोषाहार की आपूर्ति समय पर की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार शिफ्ट बढ़ाई जाएं। सैम व मैम बच्चों को सुपोषित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी सीडीपीओ अच्छी प्रगति के लिए बेहतर ब्लॉकों से अपनी तुलना करें। उन्होंने सभी बिन्दुओं पर विकास खण्डों की रैंकिंग बनाने के निर्देश दिए। खराब प्रगति वाले विकास खण्डों के सीडीपीओ की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। नए प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रों की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं के माध्यम से लोगों को प्रेरित भी करें। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।