समाज के अंतिम पंक्ति में खडे अनुसूचित समाज का पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास

Share

गाज़ीपुर । भाजपा की ओर से 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान का आज जंगीपुर विधान सभा,लोकसभा गाज़ीपुर अंतर्गत भड़सर गांव के लीलापुर दलित बस्ती में भाजपा नेता और बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह  ने संत शिरोमणी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से भेंट की। योजनाओं के लाभार्थियों से मिले। उनका अनुभव जाना।  और जनसमस्याओं को सुनकर बहुत जल्द निदान के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रमुख राजन सिंह ने जनचौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से अनुसूचित समाज के लिए किए गए कार्यों तथा भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में लिए गए निर्णयों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षो में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए जितना कार्य हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति का उत्थान करने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कर रही है। कहा कि 2022-23 के दौरान, अनुसूचित जातियों के कल्याण और विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए। समावेशी प्रशासन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का केंद्रीय मंत्री परिषद में अब तक का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *