सोनभद्र। जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर हर्षोल्लास के साथ स्व मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया महान नेता के जन्मदिन पर देश के अंतिम व्यक्तियों को कंबल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। लोकगीत कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव नेता जी की 85 वां जन्म दिवस जिला पार्टी कार्यालय पर मनाया गया और गरीबों मजदूरों को कंबल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव और लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल ने कहा कि, आदरणीय नेताजी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री एवं केंद्र में रक्षा मंत्री के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश में आरक्षण लागू कराकर देश के अंतिम व्यक्ति को भी चुनाव लड़ने का अधिकार दिलाने का काम किया जो आज तक किसी नेता ने नहीं किया था और हर वर्ग को सम्मान देने का काम नेताजी ने किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा,रमेश चंद दुबे व जितेंद्र कुमार ने कहा कि, स्वर्गीय श्री नेताजी ऐसे नेता थे जो गरीबों किसानों मजदूरों अल्पसंख्यक व्यापारियों एवं हर वर्ग के हित की लड़ाई लड़ने का काम किया और अपनी सरकार में तमाम योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम को
संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी, विजय यादव, अनिल प्रधान, रामप्यारे सिंह पटेल, वेदमनी शुक्ला, महिला सभा अध्यक्ष गीता गौर ,डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, राधा सिंह, शिवकुमारी, महेंद्र रावत, बलिराम यादव, परमेश्वर यादव, शिवनारायण चौहान, त्रिपुरारी, बबलू धागर, दीनानाथ अग्रवाल, बाबूलाल यादव, परशुराम, रमेश, फारूक अली, जगत पटेल, बाबू हाशमी, महेंद्र, दिनेश, अजय, अमरजीत, राजनाथ, रामेश्वर भाई पटेल, शिवम, राजकुमार, रमेश बागी, अशोक पटेल, मुकेश सिंह, राजमणि चंद्रवंशी, मनोज, प्रमोद, मनीष, सुनील गौड़, लाल बहादुर पाल के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।