बहराइच l रामपुर में रविवार को बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए संविदा कर्मी की दबंगों ने पिटाई कर दी। बिजली कर्मी ने जेब में रखे 47500 रूपये नकदी भी छीनने का भी आरोप लगाया है। जानकारी मिलते ही अन्य बिजली कर्मी पहुंच गए। संविदा कर्मी ने थाने में तहरीर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार बाजार में रविवार को बिजली कर्मियों की ओर बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया। गांव में बिजली संविदा कर्मी नीरज शुक्ला टीम के साथ अन्य से बकाया की वसूली करते हुए इमरान के घर पहुंचे। बकाया बिजली बिल की मांग की तो इमरान पुत्र अब्बास, जलालदुद्दीन पुत्र यासीन और अब्बास पुत्र यासीन ने संविदा कर्मी की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोगों दौड़े। इस पर दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। बिजली कर्मी का कहना है की उसके पास से 47500 रुपए नकदी भी छीन ली गई है। पीड़ित संविदा कर्मी ने घटना की जानकारी अवर अभियंता को दी। अवर अभियंता पंचम लाल अन्य बिजली कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिजली कर्मियों में हमले को लेकर नाराजगी है। संविदा कर्मी नीरज शुक्ला ने थाने में तीनों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।