कांधला।
खंड विकास क्षेत्र के गांव नाला के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीबीटी, यूनिफॉर्म, छात्र उपस्थिति, स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के पश्चात किया गया। कार्यक्रम में एआरपी गीता पवार, अनुज राठी, नीरू नैन( शिक्षक संकुल) प्रधानाध्यापिका शाइस्ता प्रवीन, संगीता, अतिन कुमार, भावना कुमारी, कुलदीप तोमर, अनुज पवार, बबीता रानी सहित आदि लोग मौजूद रहे।